संतोष कुमार झा/ मुजफ्फरपुर (बिहार)। स्मार्ट सिटी जैसी आकांक्षी योजनाओं में शामिल है शहर मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur)। इन्ही योजनाओं के अंर्तगत शहर के ऐतिहासिक स्थल का विकास एवं गली-मोहल्लो को प्रधान पथ से जोड़कर मुज़फ़्फ़रपुर शहर को विकसित शहर की श्रेणी में लाने की कोशिश की जा रही है। जिसमें बाबा के दर्शन को जानेवाली सड़क काँवड़िया पथ का भी वर्षो बाद निर्माण होने को है।
शहरवासियों को यह सौगात नगर विकास एवं आवास विकास मंत्री व् स्थानीय विधायक सुरेश कुमार शर्मा ने दिया है। मंत्री शर्मा ने 7 सितंबर को कहा कि शहर के ऐतिहासिक धरोहरों पर चल रहा काम तथा गली-मोहल्लों से प्रधान सड़क को जोड़ रही चमचमाती सड़क आज अपनी गवाही ख़ुद दे रहा है कि मुज़फ़्फ़रपुर विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है।
बीते वर्षों में शहर को सुंदर बनाने तथा आम नागरिकों को मूलभूत सुविधा उपलब्ध करवाने सहित मुज़फ़्फ़रपुर के बहुआयामी विकास के लिए प्राथमिकताएं निर्धारित करके योजनाबद्ध तरीक़े से कार्यों को सम्पादित करवाया गया है। इसके आलावा कुछ कार्य प्रगति पर हैं। उत्तर बिहार के अघोषित राजधानी मुज़फ़्फ़रपुर को चमकाना ही उनका प्रथम उद्देश्य है जिस दिशा में वे अग्रसर हैं।
उदघाटन एवं शिलान्यास समारोह की जानकारी देते हुए मंत्री के आप्त सचिव संजीव कुमार सिंह ने बताया कि मंत्री शर्मा के द्वारा नगर विकास एवं आवास विभाग के राज्य योजना मद से शहर के 11 योजनाओं का 8 करोड़ 25 लाख की राशि से पथ एवं नाला निर्माण कार्य का उद्घाटन किया गया हैं। वही बाबा नगरी के रूप में विख्यात मुजफ्फरपुर का ग़रीबस्थान मंदिर हेतु काँवरिया पथ का शिलान्यास 1 करोड़ 3 लाख की लागत से किया गया है। काँवरिया पथ निर्माण कार्य पूर्ण होने के उपरांत सावन महीने में काँवरिया को बाबा के दर्शन में सुविधा प्रदान होगी।
उदघाटन हुए पथ एवं नालों में प्रमुख रूप से वार्ड 9 स्थित चक्कर चांदमारी गया ठाकुर से कर्नल बी. एन.शर्मा पथ, वार्ड 10 स्थित मझौलिया रोड छाप लेन, वार्ड 13 स्थित राज मार्केट से प्रो.कमल बाबू लेन, वार्ड 14 स्थित प्रभात जर्दा फ़ैक्ट्री से एफसीआई गोदाम तक, वार्ड 15 स्थित आश्रमघाट मोहल्ला में स्वतंत्रता सेनानी रामचरित्र सहनी पथ, वार्ड 17 स्थित राजकुमार सिंह के घर से के.पी.सिंह के घर तक, वार्ड 26 स्थित सहाय कैंपस पथ, वार्ड 39 स्थित बहलखाना वर्कशॉप का सेड निर्माण कार्य, भवानी सिंह मार्ग एवं आलोकपुरी पथ, वार्ड 45 स्थित जेल चौक से मालीघाट प्राथमिक विद्यालय पथ शामिल है।
484 total views, 1 views today