तीन महिलाओं को डायन बताकर काटे बाल
संतोष झा/ मुजफरपुर (बिहार)। मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) में भीड़ ने शर्मनाक हरकत की है। मामला मुजफ्फरपुर जिला के हद में हथौड़ी थाना के पास का बताया जा रहा है। जहां भीड़ ने तीन महिलाओं पर डायन का आरोप लगाकर तालिबानी अंदाज में सजा दे डाली।
दबंगो ने पहले तीनों के बाल काटे फिर तीनों को पूरे गांव में भी घुमाया गया। घटना के बाद जब तीनों महिलाओं का परिवार पुलिस के पास जाने की बात करने लगे तब भीड़ ने उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दे डाली। इस मामले में हथौड़ी थाना पुलिस ने अबतक कोई एक्शन नहीं लिया है।
338 total views, 1 views today