पटना जंक्शन पर दारू की बडी खेप बरामद
प्रहरी संवाददाता/ मुजफ्फरपुर (बिहार)। देश भर में कोरोना (Coronavirus) के खतरे के बीच चलायी जा रही कोविड स्पेशल ट्रेन से बिहार में अवैध शराब की तस्करी की जा रही है। कोविड स्पेशल ट्रेनें बिहार के अवैध शराब कारोबारियों के लिए वरदान बन गयी है। ट्रेन के जरिये बिहार की राजधानी पटना (Patna) लायी जा रही अवैध शराब की बड़ी खेप पटना रेलवे स्टेशन पर पकड़ी गयी है। उत्तर प्रदेश से शराब की ये खेप बिहार लायी जा रही थी।
जीआरपी ने 21 जुलाई को पटना जंक्शन पर अवैध शराब के साथ दो धंधेबाजों को पकड़ा है। पुलिसिया पूछताछ में गिरफ्तार दोनों धंधेबाजों ने बताया कि COVID स्पेशल ट्रेनों से बिहार में लगातार शराब लायी जा रही है। रेलवे पुलिस ने दोनों के पास से भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त की है। शराब की सारी बोतल पर उत्तर प्रदेश का लेवल लगा था। पुलिस के मुताबिक बिहार में फिलहाल सबसे ज्यादा शराब उत्तर प्रदेश से लायी जा रही है।
जीआरपी पटना जंक्शन प्रभारी रवि प्रकाश सिंह ने बताया कि पुलिस ने जिन दो शराब कारोबारियों को पकडा है वे पटना के रहने वाले हैं। पुलिस द्वारा पकड़े गये शराब तस्कर सुमित कुमार और अनिल कुमार उर्फ सुबोध कुमार पटना जक्कनपुर के चांदपुर बेला, पानी टंकी वार्ड क्रमांक 17 के रहने वाले है।
गिरफ्तार किये गये शराब के धंधेबाजों ने बताया कि वे लंबे अर्से से बिहार में अवैध शराब लाकर बेचने का काम कर रहे हैं। ट्रेनों के जरिये वे उत्तर प्रदेश से बिहार में शराब लाते हैं और फिर आर्डर के मुताबिक लोगों को सप्लाई करते हैं। पुलिस ने उनसे शराब खरीदने का आर्डर देने वालों के बारे में भी जानकारी ली है। पूछताछ के बाद दोनों को जेल भेज दिया गया है।
329 total views, 1 views today