अवैध शराब लोड वाहन की टक्कर से एएनएम की स्थिति नाजुक

प्रहरी संवाददाता/ मुजफ्फरपुर (बिहार)। बिहार सरकार (Bihar Government) द्वारा पुरे राज्य में शराब बंदी है। बावजूद इसके राज्य भर में अवैध शराब का कारोबार बड़े आराम से फल फूल रहा है। प्रशासन द्वारा लगातार शराब कारोबारियों पर दबिश बनाया जा रहा है। शराब का कारोबार पर लगाम लगाने में प्रशासन अबतक विफल रहा है। इसका ताजा उदहारण 9 अगस्त को सामने आया जब मुज़फ़्फ़रपुर में अवैध शराब से भड़ी एक पिकअप वैन ने एएनएम को टक्कड़ मार दिया।

बताया जाता है कि 9 अगस्त की दोपहर करीब एक बजे एएनएम कंचन माला स्कूटी से मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) स्थित अपने घर जा रही थी। उसी दौरान सदर थाना के हद में पताही चौक के समीप तेज़ रफ़्तार पिकअप से उनकी टक्कर हो गई। जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। कुछ ही पल में स्थानीय लोग मौके पर एकत्रित हो गए। आक्रोशित रहिवासियों ने चालक की जमकर पिटाई भी कर दिया। घटना की सूचना स्थानीय रहिवासियों ने थाना को दी।

पुलिस मौके पर पहुँच कर घायल महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती करवाया। डॉक्टरों ने बताया कि महिला की हालत गंभीर है। पुलिस ने चालक को हिरासत में लेकर उक्त पिकअप को भी जप्त कर थाना ला कर तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान उक्त गाड़ी से भाड़ी मात्रा में शराब जप्त किया गया।

मामले पर सदर थानाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह निराला ने बताया कि दोपहर में पताही चौक पर सड़क दुर्घटना हुई थी। पुलिस मौके पर पहुँच कर घायल महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया है। वही गुप्त सूचना मिली कि गाड़ी में गोपनीय तरीके से अवैध शराब रखी हुई है। सूचना के आलोक में गाड़ी की तलाशी ली गई। जिस दौरान भाड़ी मात्रा में विदेशी शराब जप्त किया गया है। शराब की गिनती की जा रही है। साथ ही चालक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। जाँचोपरांत मामला दर्ज कर चालक को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जाएगा।

 269 total views,  1 views today

You May Also Like