संतोष कुमार झा/ मुजफ्फरपुर (बिहार)। बिहार में कोरोना का संक्रमण बिस्फोटक होता जा रहा है। इस बीच खबर आ रही है कि वैशाली जिले से जहां सदर अस्पताल इस नाजुक वक्त में जांच करने से इनकार कर रहा है। लोग सदर अस्पताल (Sadar Hospital) कोरोना जांच के लिए पहुंच रहे हैं, लेकिन कई लोगों को बिना जांच के ही लौटा दिया जा रहा है।
दरअसल वैशाली जिले के एक पत्रकार सदर अस्पताल अपना कोरोना जांच करवाने पहुंचे। लेकिन सदर अस्पताल ने कोरोना जांच करने से इनकार कर दिया। जबकि पत्रकार बीते 3 दिनों से बीमार है। वहीं अस्पताल के सिविल सर्जन का कहना है कि जिलाधिकारी का आदेश है कि 10 दिन तक बुखार होने पर ही कोरोना की जांच होगी।
बता दें कि एक ओर कोरोना (Coronavirus) के बढ़ते प्रकोप के चलते बिहार भर में लॉकडाउन लगाया गया है। राज्य सरकार की तरफ से जांच में तेजी लाई जा रही है। दूसरी ओर वैशाली जिला मुख्यालय हाजीपुर सदर अस्पताल कोरोना जांच करने से इनकार कर रहा है। दलील दी जा रही है कि जब तक 10 दिन पुराना बुखार नहीं होगा, तब तक कोरोना की जांच नहीं होगी। हद कर दी आपने डाक्टर साहब।
375 total views, 1 views today