संतोष कुमार झा/ मुजफ्फरपुर (बिहार)। मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) जिला समाहरणालय सभाकक्ष में 24 जून को बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षात्मक बैठक की गई। बैठक में एईएस/चमकी बुखार/ कोविड-19 की रोकथाम एवं उस पर प्रभावी नियंत्रण को लेकर जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों की विस्तृत समीक्षा की गई। साथ ही नियमित टीकाकरण, संस्थागत प्रसव, दवा, चिकित्सीय उपकरणों एवं एंबुलेंस की उपलब्धता, कालाजार नियंत्रण एवं प्रधानमंत्री जन -आरोग्य अभियान के अंतर्गत गोल्डन कार्ड वितरण की विस्तृत समीक्षा की गई। इस संबंध में महत्वपूर्ण निर्देश मंत्री द्वारा विभागीय अधिकारियों को दिया गया।
एईएस के संबंध में सिविल सर्जन द्वारा बताया गया कि इस वर्ष एईएस से संबंधित कुल 54 केस आये। जिसमें 26 मुजफ्फरपुर और 28 अन्य जिले के हैं। 7 कि डेथ हुई। शेष बच्चे स्वस्थ हो चुके है। बैठक में कोविड-19 को लेकर किये जा रहे कार्यो से मंत्री को अवगत कराया गया। बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों एवं चिकित्सकों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की संचालित योजनाओं एवं कार्यक्रमो को जन-जन तक प्रचारित एवं प्रसारित करें तथा बेहतर स्वास्थ्य सेवा बहाल करने हेतु जनहित में सतत एवं प्रभावी मॉनिटरिंग की व्यवस्था प्रखण्ड एवं पंचायत स्तर पर करना सुनिश्चित करें।
एईएस/ चमकी बुखार पर प्रभावी नियंत्रण को लेकर जिला प्रशासन द्वारा किए जा रहे कार्यों की उन्होंने भूरी- भूरी प्रशंसा की। साथ हीं उन्होंने यह विश्वास भी दिलाया कि शीघ्र ही आवश्यक विशेषज्ञ चिकित्सक और पैरामेडिकल स्टाफ जिले को उपलब्ध कराए जाएंगे। मंत्री ने कहा कि ए ग्रेड नर्स, एमबीबीएस डॉक्टर तथा विशेषज्ञ चिकित्सको की उपलब्धता को लेकर पूरी संजीदगी के साथ कार्य किया जा रहा है।
जल्द ही उनकी उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सुविधाओं का उन्नयन एवं विस्तार को लेकर सरकार कृतसंकल्पित हो कार्य कर रही है। ताकि आम- आवम को बेहतर एवं प्रभावी चिकित्सीय सुविधाएं उपलब्ध हो सके। बैठक में वैशाली की सांसद वीणा देवी, विधान पार्षद देवेश चन्द्र ठाकुर, पारू, कुढ़नी और बोचहां विधायक, जिलाधिकारी डॉ. चन्द्रशेखर सिंह, एसकेएमसीएच के प्राचार्य और अधीक्षक, सिविल सर्जन तथा स्वास्थ्य विभाग के सभी पदाधिकारी एवं चिकित्सा कर्मी उपस्थित थे l
533 total views, 1 views today