धनंजय प्रताप सिंह/ हथुआ (बिहार)। गांधी जयंती (Gandhi Jayanti) के अवसर पर हथुआ राज परिवार (Hathwa Raj Family) द्वारा दान में दी गई जमीन पर बने गांधी सेवा आश्रम (Gandhi Seva Ashram) में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी (Father of the Nation Mahatma Gandhi) का आदम कद संगमरमर की प्रतिमा स्थापित की। इस अवसर पर गांधी सेवा आश्रम के अध्यक्ष बीजन राय की अध्यक्षता में गांधी विचारधाराओं पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत हथुआ के महाराज मृगेंद्र प्रताप साही (Maharaj Mrigendra Pratap Sahi) तथा महारानी पूनम साही (Maharani Punam Sahi) ने संयुक्त रुप से दीप प्रजज्वलित कर किया।
गौरतलब है कि बिहार के गोपालगंज (Gopalganj) जिला में स्थित हथुआ (Hathwa) में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के आदम कद संगमरमर के प्रतिमा का अनावरण भी किया गया। मंच का संचालन करते हुए शिवप्रताप उच्च विद्यालय के सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक शिवजी प्रसाद ने महात्मा गांधी को धर्मनिरपेक्ष विचारधारा वाला विश्व पुरुष बताया साथ ही उन्होंने संत की उपाधि भी दी।
उन्होंने कहा की महात्मा गांधी की विचारधारा आज भी समाज के लिए अनुकरणीय है और भविष्य में भी रहेगा। इस मौके पर हथुआ उप प्रमुख विजय सिंह भाजपा नेता चंद्रमोहन राय, मधुसूदन सिंह कुशवाहा पूर्व प्रमुख विजय सिंह आदि गणमान्य मौजूद थे।
989 total views, 2 views today