एस.पी.सक्सेना/ पटना (बिहार)। पटना (Patna) जिला के हद में दनियावां में तिलक के दिन ही दूल्हा कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) पाया गया। जिसके बाद घर में हो रही शादी की सारी तैयारियां धरी की धरी रह गई और दूल्हा को आनन-फानन में पटना के एनएमसीएच अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार बीते 25 जून को तिलक आना था। तिलक की सारी तैयारियां की गई थी। घर में मंगल गीत गाए जा रहे थे तथा सारे रिश्तेदार आए हुए थे। भोजन की सारी तैयारियां की जा रही थी। तिलक चढ़ाने से पूर्व घर में स्वास्थ्य विभाग की टीम पुलिस अधिकारियों के साथ आ धमका तथा उपस्थित रहिवसियों को बताया कि दूल्हे की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है।
जिसके बाद पुरे घर में कोहराम मच गया। दूल्हा के परिजनों के अनुसार लड़का डेढ़ माह पहले ही हरियाणा से घर लौटा था। हालांकि उसने चार दिन पूर्व परिवारजनों की सलाह के बाद अपनी कोरोना जांच के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था। 25 जून को उसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आ गयी। परिजनों ने पहले तो लड़के को अस्पताल भेजने से इंकार कर दिया, पर स्वास्थ्य कर्मियों के समझाने के बाद राजी हुए और दूल्हे को अस्पताल ले जाया जा सका।
403 total views, 1 views today