संतोष कुमार झा/ मुजफ्फरपुर (बिहार)। बिहार में बढ़ते कोरोना संक्रमण (Coronavirus) के बीच राज्य सरकार ने बड़ा फैसला किया है। अब राजधानी पटना (Patna) के अलावे सभी जिलों के निजी अस्पतालों में कोरोना मरीजों का इलाज कराया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग ने इस संबंध में सभी जिलों के डीएम को पत्र जारी किया है। स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव उदय सिंह कुमावत की तरफ से जारी पत्र में स्पष्ट तौर पर कहा गया है कि सभी डीएम अपने जिलों में निजी अस्पतालों के अंदर कोरोना का इलाज शुरू कराएं।
स्वस्थ विभाग ने निजी अस्पतालों में कोरोना का इलाज कराए जाने के साथ-साथ निजी मेडिकल कॉलेजों में भी COVID-19 के मरीजों के लिए बेड की व्यवस्था करने और इलाज शुरू कराने को कहा है। इतना ही नहीं मरीजों के इलाज के लिए ली जाने वाली शुल्क की अधिकतम सीमा तय करने का अधिकार भी जिलाधिकारियों को दिया गया है।
बिहार के सरकारी अस्पतालों में कोरोना मरीजों के बढ़ते संख्या को देखते हुए राज्य सरकार ने अब निजी अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों में स्वास्थ्य सेवा मुहैया कराने का फैसला लिया है। सरकार के इस फैसले के साथ निजी अस्पताल दिलचस्पी नहीं दिखा रही है। इसके बावजूद अब सरकार इन से सख्ती से निपटने के मूड में है।
306 total views, 1 views today