संतोष झा/ मुजफ्फरपुर (बिहार)। कोरोना (Coronavirus) संकट और लॉकडाउन के बीच सुखद व रोचक वाकये भी सामने आ रहे हैं। ऐसा ही एक मामला बिहार (Bihar) के मधुबनी जिले से सामने आया है। लॉकडाउन काल में नाबालिग प्रेमी संग दिल्ली से एक युवती मधुबनी आई तीन दिन क्वारंटाइन सेंटर में साथ-साथ रही। इसके बाद उसने अपने प्रेमी संग शादी रचा ली। हालांकि, दोनों ने शादी में कोरोना से बचने के लिये बनाई गई शर्तों का पालन किया, लेकिन लॉकडाउन के नियमों का पालन नहीं हुआ। आशीर्वाद देने वाले भी मास्क पहने हुए थे।
मधुबनी (Madhubani) जिला अंतर्गत बेनीपट्टी प्रखंड के नवकरही गांव में क्वारंटाइन सेंटर में दिल्ली से आए प्रेमी युगल की शादी ग्रामीणों ने करा दी। प्रेमी इसी गांव का है, जबकि प्रेमिका दिल्ली की है। बताया जाता है कि क्वारंटाइन सेंटर से कुछ ही दूरी पर हनुमान मंदिर में दोनों की मास्क पहनाकर शादी कराई गई। इस शादी में लॉकडाउन के नियम तो तोड़े ही गए वहीं जीस प्रेमी की शादी कराई गई वह भी नाबालिग बताया जा रहा है। खबर फैलने के बाद इलाके में इस शादी की चर्चा जोरों पर है।
बताया जाता है कि नवकरही गांव का एक किशोर दिल्ली के पहाड़गंज में डेयरी में काम करता था। वह दिल्ली से अपने साथ प्रेमिका को लेकर 17 मई को नवकरही गांव पहुंच गया। दोनों प्रेमी युगल तीन दिनों तक मध्य विद्यालय नवकरही के क्वारंटाइन सेंटर पर रहा। 20 मई की शाम गांव के ही हनुमान मंदिर में परिवार की रजामंदी से ग्रामीणों ने दोनों की शादी करा दी। 21 मई को चर्चा आम हो गया। इसमें प्रेमी नाबालिग दिख रहा है। स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भी उसके नाबालिग होने की बात कही है। वहीं फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो रहा है। पुलिस को मामले की अब तक जानकारी नहीं हो सकी है।
399 total views, 1 views today