एस.पी.सक्सेना/ गया (बिहार)। गया पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुये एक हीं दिन में तीन नक्सलियों को धर दबोचा है। एसएसपी राजीव मिश्रा के अनुसार बीते 22 नवम्बर को गुप्त सूचना मिली थी कि कुख्यात नक्सली राजेश रविदास उर्फ उत्तम जी उर्फ गोपाल प्रसाद ग्राम बहोरमा, थाना नीमचक बथानी को वापी (गुजरात) के एक मील में रहने की सूचना के आलोक में पुलिस निरीक्षक व् थानाध्यक्ष फतेहपुर के नेतृत्व में टीम गठित किया गया। गिरफ्तारी के लिये एटीएस को अहमदाबाद भेजा गया।29 नवम्बर को नक्सली को गिरफ्तार कर पुलिस अभिरक्षा में फतेहपुर थाना लाया गया।
एसएसपी मिश्रा के अनुसार नक्सली राजेश रविदास की निशानदेही पर गुरूपा ओपी अंतर्गत बसकटवा बरकौल पहाड़ी से एक बड़गद पेड़ के नीचे जमीन से एके 56, एक 306 बोर का रायफल, 68 जिंदा कारतुस,13 मैगजीन चार्जर बरामद किया गया। पकड़े गये नक्सली पर जिले के अतरी, खिजरसराय, बेलागंज, फतेहपुर सहित कई थानों में मामला दर्ज है।
एसएसपी राजीव मिश्रा के अनुसार टीम ने दो अन्य नक्सली रघुवीर यादव उर्फ राजीव रंजन उर्फ डॉक्टर तथा रवीन्द्र यादव उर्फ डक्टरवा को बकबंधवा पुल के पास हो रही नवनिर्माण पुल का रेकी करने के क्रम में गिरफ्तार किया। गिरफ्तार दोनों नक्सली के पास से एक लोडेड देशी पिस्तौल, नक्सली साहित्य, नक्सली रसीद, हिसाब/किताब का बही, नक्सली पर्चा की बरामदगी हुई है। इन नक्सलियों पर भी विभिन्न धाराओं में जहानाबाद के सकुराबाद एवं परसबिगहा तथा औरंगाबाद के मुफस्सिल थाना में मामला दर्ज है।
325 total views, 1 views today