प्रहरी संवाददाता/ मुजफ्फरपुर (बिहार)। बिहार (Bihar) में लॉकडाउन के दौरान भी अपराध की वारदातें कम नहीं हो रही हैं। ताजा मामला सासाराम से जुड़ा है जहां 27 जुलाई को दिनदहाड़े एक गैस एजेंसी के कर्मचारी को गोली मारकर 3 लाख 26 हज़ार रुपये लूट लिया गया। घटना नगर थाना के हद में लालगंज के पास की है। घायल गैस एजेंसी के कर्मचारी को इलाज के लिए निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया है।
गैस एजेंसी की संचालिका अनामिका ने बताया कि दो-तीन दिन का गैस एजेंसी में बिक्री का पैसा था। जिसे बैंक जमा करने कर्मचारी जा रहे थे। इसी दौरान बाइक सवार अज्ञात अपराधियों ने उनके कर्मचारी से रुपए से भरा बैग छीन लिया। साथ ही पेट में गोली भी मारकर फरार हो गया।
जानकारी के मुताबिक एआरएन गैस एजेंसी के कर्मचारी शिवकुमार जब गैस एजेंसी का पैसा लेकर बैंक में जमा करने जा रहे थे इसी बीच अज्ञात बाइक सवार अपराधियों ने उनके पेट में गोली मार दी। गोली मारने के साथ ही उनका 3 लाख 26 हज़ार रुपये से भरा बैग छीन कर अपराधी भाग गए। घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। स्थानीय लोगों ने भी जब शोर मचाया तो अपराधी भाग निकले। घायल शिवकुमार को स्थानीय रहिवासियों के सहयोग से अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।
सूचना मिलते ही नगर थाना के साथ मुफस्सील थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरु कर दिया है। घटना के बाद घायल कर्मचारी से पूछताछ की जा रही है। घायल शख्स से पूछताछ के आधार पर छापेमारी की जा रही है। एआरएन गैस एजेंसी की संचालिका अनामिका ने बताया कि दो-तीन दिन का गैस एजेंसी में बिक्री का पैसा था जिसे बैंक जमा करने कर्मचारी जा रहे थे। इसी दौरान बाइक सवार अपराधियों ने उनके कर्मचारी से रुपए से भरा बैग छीन लिया। साथ ही पेट में गोली भी मार दी है।
536 total views, 1 views today