प्रहरी संवाददाता/ मुजफ्फरपुर (बिहार)। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) जिला के हद में गायघाट के बीडीओ डॉ विमल कुमार व थानाध्यक्ष नरेन्द्र कुमार ने 18 सितंबर को संयुक्त रूप से क्षेत्र के दर्जनों मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पदाधिकारियों ने बाघाखाल, रामनगर, भूसरा समेत कई पंचायत के पोलींग बूथो का गहन निरीक्षण किया।
इस अवसर पर बीडीओ डॉ विमल ने कहा कि चुनाव के दौरान मतदाताओं को किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हो इसके लिए चुनाव से पहले सभी तैयारी पूरी कर ली जाएगी। इसके लिए मतदान केन्द्रों पर जाने वाली सड़को को दुरुस्त किया जाएगा। उन्होंने मतदान में शत प्रतिशत जनता की भागीदारी के लिए लोकतंत्र के इस महापर्व में लोगों से बढ़ चढ़कर भाग लेने की अपील की। निरीक्षण के दौरान संबंधित बूथों के बीएलओ उपस्थित थे।
441 total views, 1 views today