एस.पी.सक्सेना/ पटना (बिहार)। बिहार राजधानी पटना से बड़ी खबर सामने आ रही है। राज्य के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गुप्तेश्वर पांडेय ने पत्रकारों को सुरक्षा देने के लिये बड़ा कदम उठाया है। डीजीपी पांडेय ने पूर्ण सुरक्षा को लेकर आदेश जारी किया है। बिहार में अब पत्रकारों को पूर्ण सुरक्षा मिलेगी।
डीजीपी पांडेय द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि पत्रकारो के कामों में पुलिस को भी सहयोग करना होगा। डीजीपी ने सीधे तौर पर कहा है कि पत्रकारों के खिलाफ पूर्वाग्रह से प्रेरित होकर निरोधात्मक कार्रवाई नहीं किया जा सकता है। साथ ही थाना और जिला स्तर के पुलिस कर्मियों द्वारा उनके साथ सम्मानजनक व्यवहार करने का अनुरोध किया है।
353 total views, 1 views today