प्रहरी संवाददाता/ मुजफ्फरपुर (बिहार)। मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) जिला के हद में गायघाट में बाढ़ के पानी ने रौद्र रूप दिखा दिया है। गायघाट में बरूआरी, शुबास केशो , रमौली के सैकड़ों परिवार बाढ़ से बेघर हो गए हैं। बरूआरी पंजबी चौक से लेकर ठीकापाही, चौहान चौक के समीप बांस बल्ला से तंबु बनाकर बाढ़ पीड़ित राष्ट्रीय उच्च पथ पर रहने को विवश है।
जानकारी के अनुसार शिवदाहा, बरूआरी, केवटसा, लदौर, जमालपुर कोदई, बलौर निधि समेत 6 पंचायत बाढ़ प्रभावित घोषित किया गया है। मुजफ्फरपुर के डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह के निर्देश पर बाढ़ प्रभावित इलाकों के कई जगहों पर समुदायिक रसोई घर भी चलाने का निर्देश दिया है। उधर बाढ़ का पानी कई सड़क पर चढ़ने के कारण आधा दर्जन से अधिक गांवों का संपर्क प्रखंड व जिला मुख्यालय से टूट गया है।
272 total views, 1 views today