राहत सामग्री नहीं मिलने से आक्रोशित है बाढ़ पीड़ित
प्रहरी संवाददाता/ मुजफ्फरपुर (बिहार)। मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) जिला के हद में गायघाट थाना के बेनीबाद रमौली चौक के समीप 25 जुलाई को बाढ़ पीड़ितों ने एनएच पर घंटों ववाल कर हंगामा किया। सरकार द्वारा अबतक बाढ़ पीड़ितों को कोई राहत सामग्री नहीं मिलने से आक्रोशित रहिवासी एनएच पर उतर गए तथा हंगामा कर विरोध प्रदर्शन किया।
जानकारी के अनुसार केवटसा पंचायत के रमौली के सैकड़ों बाढ़ पीड़ितों ने जनप्रतिनिधियों के खिलाफ आक्रोश में घंटों ववाल कर हंगामा किया। स्थानीय रहिवासियों ने बताया कि सैकड़ो परिवार बाढ़ से घिरे हुए हैं। जनप्रतिनिधियों ने अबतक उनकी कोई सुधि नहीं ली है। इससे नाराज लोगों ने जमकर प्रदर्शन किया। जाम लगने के बाद एनएच पर गाड़ियों की लंबी कतार लगी रहीं।
ग्रामीण रामप्रवेश से बातचीत में मिली जानकारी के अनुसार गायघाट के केवटसा, बरूआरी, शिवदाहा, लदौर, बलौर निधी, जमालपुर कोदई आदि गाँव पूरी तरह से बाढ़ प्रभावित हैं। बेनीबाद में पानी घरों में घुस गया। सभी बाढ़ प्रभावित पंचायतों में लोग पॉलिथीन के साथ ही फूड पैकेट की मांग कर रहे हैं।
केवटसा पंचायत के रमौली में प्रभावित रहिवासियों ने नाव व पालिथीन के लिए मुजफ्फरपुर दरभंगा एनएच 57 को जाम कर दिया। सूचना पाकर पहुंचे स्थानीय बीडीओ विमल कुमार, बेनीबाद ओपी प्रभारी राज किशोर प्रसाद ने मौके पर पहुंचकर बाढ़ पीड़ितों को समझा कर जाम हटाया।
427 total views, 1 views today