प्रहरी संवाददाता/ मुज़फ्फ़रपुर (बिहार)। कोरोना (Coronavirus) संकट के बीच 2 जुलाई को मंत्रियों के साथ चल रही नीतीश कैबिनेट की अहम बैठक में कुल 5 एजेंडों पर मुहर लगी है। इसके साथ ही कई बड़े फैसले कैबिनेट की बैठक में लिए गए हैं। बैठक में तीन अध्यादेशों पर कैबिनेट की मुहर लगी है। बैठक में जीएसटी-2017 में संसोधन को मंजुरी दी गई।
कैबिनेट की बैठक में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण के 641 स्थायी पदों के सृजन को मंजूरी मिल गई है। इन सभी पदों पर स्थाई बहाली होगी। इसके साथ ही 3 अस्थाई पदों के सृजन को भी मंजूरी कैबिनेट की बैठक में मिली है। इसके साथ ही अन्य एजेंडों पर मुहर लगी है।ज्ञात हो कि 2 जुलाई को नीतीश कैबिनेट की अहम बैठक बुलाई गई थी।
440 total views, 1 views today