दबंग लड़की वालों ने प्रेमी के मां को निर्वस्त्र कर बनाया वीडियो
प्रहरी संवाददाता/ मुजफ्फरपुर (बिहार)। बिहार राज्य के कटिहार (Katihar) में एक प्रेमी जोड़े द्वारा शादी रचा लेने पर लड़की के घरवालों द्वारा दबंगई दिखाते हुए लड़के के माता-पिता के साथ मारपीट और बदसलूकी का मामला सामने आया है। घटना कटिहार जिला के हद में कोढ़ा थाना क्षेत्र के नक्कीपुर गांव की बताई जा रही है। लड़की के जीजा राजेश ने अपने साथियों के साथ मिलकर लड़के के पिता रामकरण सिंह के साथ मारपीट की कर लड़के की मां को निर्वस्त्र कर दिया और मोबाइल से उसका वीडियो बना लिया। बाद में आरोपियों ने पीड़ित परिवार को धमकी दी कि वो अपने लड़के को जल्द हाजिर कर दें नहीं तो उसकी मां का अश्लील वीडियो वायरल कर दिया जाएगा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय रहिवासी रामकरण सिंह का पुत्र पड़ोस में रहने वाली युवती से प्रेम करता था। प्रेमी-प्रेमिका ने बिना परिवारवालों की सहमति के आपसी रजामंदी से शादी रचा ली। इस लव मैरिज से प्रेमिका के घरवाले काफी नाराज हो गए। ग्रामीण पंचायत ने इस शादी को खारिज करते हुए प्रेमी प्रेमिका को अपने-अपने घर भेज दिया।
इसके बाद भी दोनों के बीच मोबाइल पर बातचीत होती रही। प्रेमिका के जीजा को इस बात की भनक लगने के बाद तैश में आकर वह अपने कुछ साथियों को लेकर प्रेमी के घर जा धमका। प्रेमी के नहीं मिलने से गुस्साये प्रेमिका के जिजा ने प्रेमी के माता-पिता के साथ मारपीट और गाली-गलौज किया।
इतने पर भी जब गुस्सा शांत नहीं हुआ तो सबने मिलकर लड़के के पिता को रस्सी से बांध दिया, और लड़के की मां को निर्वस्त्र कर मोबाइल से वीडियो बना लिया। आरोपियों ने जाते-जाते उन्हें धमकी दिया कि वो जल्द लड़के को हाजिर कर दें नहीं तो यह वीडियो वायरल कर दिया जाएगा।
पीड़ित महिला की शिकायत पर कोढ़ा थाना ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने त्वरित करवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। महिला थाना द्वारा पीड़िता का बयान दर्ज होने के बाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अमरकांत झा ने कहा कि जल्द ही घटना के अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
415 total views, 1 views today