संतोष कुमार झा/ मुजफ्फरपुर (बिहार)। बाबा गरीबनाथ मंदिर समेत जिले के अन्य धार्मिक स्थल 79 दिनाें के बाद 8 जून से खोल दिया गया है। अनलाॅक-2 के तहत प्रशासन के आदेश पर धार्मिक स्थलाें के पट खाेले जाने काे लेकर बिहार राज्य धार्मिक न्यास बाेर्ड ने गाइडलाइन जारी की है। इनके अनुपालन के साथ ही लाेगाें काे आने -जाने की छूट मिलेगी। बाबा गरीबनाथ मंदिर समेत देवी मंदिर, संतोषी माता मन्दिर, बंग्लामुखी मंदिर, औराई के भैरव स्थान, कटरा स्थित चामुंडा स्थान, कांटी स्थित छिन्नमस्तिका मंदिर, मुशहरी स्थित दूधनाथ मंदिर,श्याम बाबा मंदिर, राणी सती मंदिर, काली मंदिर समेत अन्य मंदिरों में भक्त-श्रद्धालु फिलहाल पूजा-अर्चना व जलाभिषेक कर सकेंगे।
लेकिन, अगले आदेश तक सामूहिक पूजन, सत्यनारायण पूजा, मुंडन, यज्ञाेपवीत व रूद्राभिषेक जैसे आयोजन पर राेक रहेगी। वैसे मंदिर प्रबंधन विशेष तिथि या त्याेहाराें के दिन अपने स्तर से गाइडलाइन से इतर भी निर्णय ले सकता है। मुख्य पुजारी पं. विनय पाठक ने बताया कि श्रद्धालुओं के लिए मंदिर के मुख्य गेट पर सैनिटाइजर मशीन लगाई गई है।
श्याम बाबा, राणीसती मंदिर में मास्क में ही प्रवेश
मुजफ्फरपुर के श्री श्याम मंदिर में एक बैठक पवन मोजासिया की अध्यक्षता में हुई। जिसमें फैसला लिया गया कि श्रद्धालु मास्क अथवा गमछा से मुंह ढंक कर ही प्रवेश करेंगे। उधर श्री राणी सती मंदिर (दादी धाम) सिकंदरपुर में कार्यकारिणी उपाध्यक्ष हरि नेमानी व अन्य ने बैठक कर गाइडलाइन का अनुसरण करते हुए मंदिर का मुख्य द्वार 8 जून से खोलने का निर्णय लिया।
326 total views, 2 views today