संतोष कुमार झा/ मुजफ्फरपुर (बिहार)। बिहार विधान परिषद चुनाव (Bihar Legislative Council Election) का बिगुल बज गया है। 15 जून को परिषद की 9 सीटों के लिए शेड्यूलय जारी कर दिया गया। चुनाव आयोग की ओर से जारी शेड्यूल के अनुसार 18 जून से नामांकन शुरू होगा और 25 जून तक विधान परिषद के 9 सीटों के लिए नामांकन दाखिल किया जाएगा। 26 जून को स्क्रूटनी की जाएगी। साथ ही 29 जून तक नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख होगी।
विधानपरिषद के 9 सीटों पर अगले माह 6 जुलाई को वोटिंग होगी। सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान किए जाएंगे, और 6 जुलाई के ही शाम पांच बजे से मतों की गिनती की जाएगी। 8 जुलाई के पहले निर्वाचन की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। जिन विधान पार्षदों का कार्यकाल खत्म हो रहा है उनमें अशोक चौधरी, कृष्ण कुमार सिंह, पीके शाही, संजय प्रकाश, सतीश कुमार, राजा मोहन शर्मा, सोने लाल मेहता, मोहम्मद हारुन रशीद तथा हीरा प्रसाद बिंद का नाम शामिल है।
बिहार विधान परिषद के चुनाव की तारीख की घोषणा होते ही प्रदेश की सियासत में अचानक सरगर्मी तेज हो गयी है। विधान सभा में पार्टी वाइज विधायकों की संख्या के अनुसार जेडीयू और आरजेडी को 3-3 सीट, बीजेपी को 2 सीट और कांग्रेस के खाते में 1 सीट जा सकता है। इस चुनाव में विधायक ही वोटर होते हैं। विधायकों के संख्या बल के आधार पर ही मेंबर चुने जाते हैं। ऐसे में विधानसभा में विधायकों के संख्या के हिसाब से जेडीयू के खाते में 3 सीटें,आरजेडी को भी 3 सीटें तथा बीजेपी के खाते में 2 सीट आएंगे। जबकि एक सीट कांग्रेस के खाते में जाएंगे।
444 total views, 1 views today