संतोष कुमार झा/ मुजफ्फरपुर (बिहार)। राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के सीनियर नेता रघुवंश प्रसाद सिंह (Raghuvansh Prasad Singh) ने कहा कि बिहार में कोरोना संकट के बीच चुनाव कराना संभव नहीं है। जिसको चुनाव लड़ना है वही बीमार हो रहा है। तो क्या आयोग खुद चुनाव लड़ेगा?
रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा कि चुनाव आयोग बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election 2020) को लेकर जो तैयारी कर रहा है उसका कोई मतलब नहीं है। कोरोना संकट में चुनाव कराकर आमलोगों की जान के साथ खिलवाड़ करने का अधिकार किसी को नहीं है। बीजेपी और जेडीयू को छोड़ कोई भी दल बिहार में फिलहाल चुनाव नहीं चाहता है। बाकी सभी दल चुनाव आयोग से चुनाव स्थगित करने की मांग कर रहे हैं। फिर भी आयोग ने 31 जुलाई तक सुझाव मांगा है।
खुद कोरोना से जंग जीत चुके रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा कि राज्य के अभी के जो हालात है उसमें शासन, प्रशासन, राजनीतिक दल की पूरी ताकत कोरोना से लड़ने में लगानी चाहिए। बिहार में चुनाव सिर्फ नीतीश कुमार चाहते हैं। बिहार के कई नेता कोरोना से संक्रमित हैं और एम्स में इलाज करा रहे हैं। मैं खुद संक्रमित होकर ठीक हुआ हूँ। ऐसे में चुनाव कराने का जो भूत सवार है उसको उतार देना चाहिए।
267 total views, 1 views today