जेल में गांजे से भरे गेंद मिलने से हड़कंप

अज्ञात कैदी पर मामला दर्ज

नवीन सिंह परमार/ सीवान(बिहार)। सीवान मंडलकारा में गुरूवार को उस समय अफरा – तफरी मच गई, जब अचानक दो गेंद बाहर से उछलती हुई मंडलकारा के अंदर आकर गिरी। बाद में जब गेंदो की जांच की गयी तो एक के अन्दर से प्रतिबंधित मादक पदार्थ गांजा तो दूसरे के अंदर से नशीली दवा निकली, वहीं गेंद मिलने के बाद से जेल प्रशासन ने गेट पर सख्ती बढ़ा दी है।

बताया जाता है कि गुरूवार को सीवान मंडलकारा उत्तरी छोर से एक गेंद उछलती हुई जाकर गिरी, इससे कैदियों में हड़कंप मच गया। जेल में बंद सभी कैदी उसे किसी प्रकार का विस्फोटक समझ इधर भागने लगे और थोड़ी देर के लिए अफरा तफरी का माहौल कायम बन गया। वहीं जेल प्रशासन द्वारा जब गेंद को लेकर जांच की गयी तो पता चला की गेंद खोखली है, और उसके अंदर गांजा भरा हुआ है।

ऐसी संभावना जतायी जा रही है कि जेल के अंदर बंद किसी अपराधी के लिए, किसी मुलाकाती ने गांजा पहुंचाने का नायाब तरीका निकाला है। हालाकि गांजा और नशीली दवाओं से भरी गेंदे जेल में किस कैदी के लिए फेंकी गयी थी, इसका पता नहीं चल सका है। वहीं मामले में जेल अधीक्षक राकेश कुमार द्वारा मुफस्सिल थाना में अज्ञात कैदी के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है।

इतना ही नहीं मौके से बरामद गांजा व दवाईओं को भी जमा कराया गया है। जिसके बाद मुफस्सिल थाना अध्यक्ष अभिजीत कुमार व उनके मातहत काम करने वाले इस मामले की जांच में जुट गए हैं। उधर, जेल में इस प्रकार से गांजा व दवाओं से भरी गेंद फेंके जाने को लेकर जेल की सुरक्षा व्यवस्था और तगड़ी कर दी गई है।

 382 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *