डीएम-एसपी ने स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों का लिया जायजा

प्रहरी संवाददाता/ मुजफ्फरपुर (बिहार)। मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) के जिलाधिकारी डॉक्टर चंद्रशेखर सिंह एवं पुलिस अधीक्षक जयंत कांत द्वारा 13 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों का जायजा लिया गया। इस क्रम में डीएम डॉ सिंह एवं एसपी ने स्वतंत्रता दिवस आयोजन स्थल स्थानीय सिकंदरपुर स्टेडियम का निरीक्षण किया। विशेष तौर पर डीएम एवं एसपी ने परेड का निरीक्षण किया गया।

मुख्य समारोह स्थल पर साफ-सफाई को और दुरुस्त करने का निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिया गया। साथ ही स्टेडियम के दीवार को रंग रोगन करने का भी निर्देश दिया गया। ज्ञात हो कि वैश्विक महामारी कोविड 19 को लेकर इस बार स्वतंत्रता दिवस पर सरकार का निर्देश है कि प्रमंडलीय मुख्यालय में प्रमंडलीय आयुक्त द्वारा झंडोत्तोलन किया जाएगा एवं जिलों में संबंधित जिला पदाधिकारी द्वारा झंडोत्तोलन किया जाएगा।

 324 total views,  1 views today

You May Also Like