डीएम ने किया क्वारंटीन केंद्र का निरीक्षण

संतोष झा/ मुजफ्फरपुर (बिहार)। मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) जिला उपायुक्त डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने कांटी में बने क्वारन्टीन सेंटर व कांटी कस्वा मध्य विद्यालय में चल रहे सामुदायिक किचेन का निरीक्षण 2 भी को किया तथा उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। यहां डीएम डॉ. सिंह ने क्वारन्टीन सेंटर में रह रहे लोंगो के बीच कपड़ा व बर्तन दिये।

डीएम डॉ. सिंह ने कांटी के पानापुर हवेली पंचायत के वार्ड दो में पहुंचकर लोंगो को चमकी बुखार (एईएस) से बचाव के प्रति जागरूक रहने की अपील किया तथा बच्चों को धूप में नही निकलने की सलाह दी। डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने कांटी नगर पंचायत वार्ड 10 में स्थित आरसीएनडी कॉलेज में बने क्वारन्टीन सेंटर व कांटी नगर पंचायत वार्ड क्रमांक 8 में स्थित मध्य विद्यालय कांटी कस्बा में चल रहे सामुदायिक किचेन का निरीक्षण सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए किया।

मौके पर उपस्थित ईओ कृष्ण भूषण कुमार से चल रहे सामुदायिक किचेन के बारे में जानकारी ली तथा उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिया कि बाहर से आए हुए लोगों को क्वॉरेंटाइन कराएं एवं स्वास्थ्य जांच कराने के लिए जागरूक करके स्वास्थ्य जांच करवाये। उन्होंने लॉकडाउन का अनुपालन सख्ती से कराने के लिए आदेश भी मौके पर उपस्थित अधिकारियों को दिया। वही कांटी थाना अध्यक्ष कुंदन कुमार ने मध्य विद्यालय कांटी कस्वा में पुलिस बल के साथ पदाधिकारी को तैनात किया है।

ईओ कृष्ण भूषण कुमार ने मध्य विद्यालय कांटी कस्वा के प्रांगण में बांस बल्ले की बेरिकेडिंग भी करवाया गया है एवं सोशल डिस्टेंस का सभी को पालन कराया जा रहा है। मौके पर एडीएम आपदा अतुल कुमार वर्मा, सहायक निदेशक बाल सरंक्षण इकाई सह कांटी प्रखण्ड के वरीय प्रभारी पदाधिकारी उदय कुमार झा, कांटी नगर पंचायत कार्यपालक पदाधिकारी कृष्ण भूषण कुमार, कांटी थाना अध्यक्ष कुंदन कुमार, बीडीओ उमा भारती, सीओ रविंद्र भारती आदि उपस्थित थे।

 352 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *