प्रहरी संवाददाता/ मुजफ्फरपुर (बिहार)। समस्तीपुर (Samastipur) के जिलाधिकारी ने 24 जुलाई को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी,सभी पीएचसी प्रभारी, अनुमंडल स्तरीय रेफरल हॉस्पिटल के प्रभारी पदाधिकारी एवं सभी अनुमंडल पदाधिकारी के साथ बैठक की।
उन्होंने प्रखंड स्तर पर टेस्टिंग की स्थिति, COVID-19 से संबंधित होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों की अद्यतन स्थिति, इन लोगों से पीएचसी प्रभारी द्वारा दूरभाष पर बात कर तैयार की गई अद्यतन रिपोर्ट के साथ सदर अस्पताल को जिन प्रखंडों में लैब टेक्नीशियन का योगदान नहीं हुआ है वहां शीघ्र योगदान कराने निर्देश दिया।
जिलाधिकारी ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं पीएचसी प्रभारी पदाधिकारी को प्रतिदिन (कंटेनमेंट जोन, पॉजिटिव लोगों के संपर्क और लक्षण वाले लोग के) 25 रैपिड एंटीजन टेस्ट प्रति प्रखंड कराने का निर्देश दिया। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा की होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों के रिपोर्ट में “ग़ंभीर बीमारी की स्थिति” जैसे उन्हें पूर्व से कोई ग़ंभीर बीमारी यथा-यकृत, लीवर, कैन्सर, अस्थमा, हाइपरटेंशन इत्यादि हैं कि नहीं। ऐसे मरीजों को गंभीरता के अनुसार अविलंब उसे आइसोलेशन केंद्र अथवा डेडीकेटेड कोविड अस्पताल रेफर करेंगे।
278 total views, 2 views today