प्रहरी संवाददाता/ मुजफ्फरपुर (बिहार)। मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) के जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में 25 जून को योजना विभाग से संबंधित डिस्ट्रिक प्रोजेक्ट मॉनिटरिंग ग्रुप की बैठक समाहरणालय सभाकक्ष में आहूत की गई। बैठक में विभिन्न योजनाओं, अंतर विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की गई एवं उसके क्रियान्वयन में कतिपय कारणों से आ रही दिक्कतों के समाधान हेतु महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए।
बैठक में विद्युत कार्यपालक अभियंता परियोजना द्वारा बताया गया कि विद्युत शक्ति उप केंद्र मीनापुर में भूमि से संबंधित समस्या का समाधान हो चुका है तथा निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। वहीं विद्युत कार्यपालक अभियंता परियोजना द्वारा इस बात की भी सूचना दी गई कि प्रखंड परिसर कांटी में प्रस्तावित विद्युत शक्ति उप केंद्र कांटी का निर्माण कार्य शीघ्र ही प्रारंभ कर दिया जाएगा। विद्युत विभाग द्वारा बताया गया कि प्रखंड कुढ़नी के ग्राम पंचायत लदौरा में ट्रांसमिशन का कार्य चल रहा है। शीघ्र ही कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा। विद्युत कार्यपालक अभियंता को निर्देशित किया गया कि ट्रिपिंग एवं कटौती की समस्या का शीघ्र समाधान कराएं और इससे संबंधित तिथिवार शेड्यूल बना कर जिला जनसंपर्क अधिकारी को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
पथ निर्माण विभाग के तहत मोतीपुर-बरूराज पथ, भगवानपुर सड़क ऊपरी पुल के दोनों तरफ सर्विस लेन का निर्माण, राजेपुर करचोलिया पथ, मीनापुर-टेंगराहा पथ के संबंध में समीक्षा की गई एवं निर्देश दिया गया कि निर्माण कार्य में आ रही कतिपय बाधाओं को शीघ्र दूर करते हुए निर्माण कार्य पूर्ण करना सुनिश्चित किया जाए। इसके अतिरिक्त बैठक में बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड,राष्ट्रीय विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड कांटी, ग्रामीण टोला संपर्क निश्चय योजना, नई रेल परियोजना ,राष्ट्रीय उच्च पथ इत्यादि के अंतर्गत चल रहे विभिन्न कार्यों समीक्षा की गई और इस संबंध में महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए। बैठक में अपर समाहर्ता राजेश कुमार, जिला योजना पदाधिकारी,जिला भू-अर्जन पदाधिकारी सहित विभिन्न तकनीकी विभागों के कार्यपालक अभियंता तथा अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
328 total views, 1 views today