संतोष झा/ मुजफ्फरपुर (बिहार)। चमकी बुखार पर प्रभावी नियंत्रण एवं उसके रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान। “अडॉप्ट अ विलेज इनिशिएटिव” के अंतर्गत जिले के सभी 385 पंचायतों में सघन जागरूकता अभियान को अमलीजामा पहनाते हुए चमकी को धमकी स्लोगन को धरातल पर उतारने का अभूतपूर्व प्रयास निरंतर जारी है। इस क्रम में प्रखंड, पंचायत, गांव और टोला स्तर पर चमकी बुखार पर नियंत्रण हेतु जागरूकता कार्यक्रम को गति प्रदान की जा रही है।
मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) के जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह के निर्देश के आलोक में कोरोना के साथ-साथ समानांतर रूप से समय-समय पर पदाधिकारियों द्वारा गांव/टोलो का भ्रमण किया जा रहा है। जिलाधिकारी डॉ. सिंह के द्वारा लगातार पदाधिकारियों को एवं कर्मियों को निर्देशित किया जा रहा है। साथ ही कोरोना और चमकी बुखार को लेकर उत्पन्न कठिन परिस्थितियों के बावजूद पदाधिकारियों और कर्मियों द्वारा के निर्वहन के क्रम में किए जा रहे कार्यों के बाबत उनकी हौसला अफजाई किया गया। नतीजन सभी पदाधिकारी और कर्मी जिलाधिकारी के मार्गदर्शन में अपना सौ प्रतिशत देने में लगे हैं।
पंचायत स्तरीय समन्वय समिति एवं गांव स्तर पर गठित टीमों के माध्यम से एवं सेविका सहायिका तथा आशा कार्यकर्ताओं को मोटिवेट करते हुए डोर टू डोर लोगों को अवेयर करने की कवायद जारी है। सेविका और आशा कार्यकर्ताओं द्वारा प्रतिदिन डोर टू डोर विजिट कर अभिभावकों को जागरूक किया जा रहा है। साथ ही आवश्यकतानुसार ओआरएस घोल, पैरासिटामोल तथा पम्पलेट्स का वितरण किया जा रहा है। इसके अलावे एफएम के माध्यम से रेडियो जिंगल्स द्वारा प्रचार कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। साथ ही आने वाले दिनों में होर्डिंग्स/फ्लेक्स संस्थापन के माध्यम से व्यापक प्रचार प्रसार के कार्य को भी अंजाम दिया जाएगा।
729 total views, 1 views today