जिलाधिकारी ने किया कठोर कार्रवाई
संतोष कुमार झा/ मुजफ्फरपुर (बिहार)। बिहार में कोरोना वायरस (Coronavirus) का संक्रमण दिन व दिन बढ़ता जा रहा है। इसकी रोकथाम के लिए राज्य सरकार की ओर से अधिकारियों की तैनाती की गयी है। ताकि प्रदेश में रहनेवाले लोगों और बाहर से आने वाले लोगों को सुविधा मिल सके। लेकिन आपदा की इस घड़ी में भी कई अधिकारी अपने कर्तव्य से भाग रहे हैं। सरकार की ओर से ऐसे अधिकारियों और कर्मचारियों पर कार्रवाई की जा रही है। ऐसा ही मामला मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) में सामने आया है।
जिलाधिकारी चन्द्रशेखर सिंह ने अनधिकृत ढंग से अपने कार्यालय और कर्तव्य से फरार मोतीपुर (Motipur) बीडीओ संजय कुमार सिंह के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के साथ निलंबित करने की अनुशंसा की है। साथ ही आपदा राहत एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है। बताया जा रहा है कि बीते 11 मई से बीडीओ फरार हैं।
405 total views, 1 views today