प्रहरी संवाददाता/ मुजफ्फरपुर (बिहार)। रम्भा चौक कन्हौली विष्णुदत्त के समीप बूढ़ी गंडक नदी के बांध पर बसे सैकड़ो बाढ़ पीड़ितों के बीच हिन्द सेना के महिला प्रकोष्ठ की जिला संयोजीका आयुषी सिंह द्वारा राहत सामग्री का वितरण किया गया। उक्त जानकारी अभिनव फाउंडेशन के निदेशक अनिल कुमार अनल ने दी।
अनल ने बताया कि हिन्द सेना एवं अभिनव फाउंडेशन (Abhinav Foundation) के सौजन्य से 4 अगस्त को राहत सामग्री के रूप में बुढ़ी गंडक नदी तट बांध पर बसे बाढ़ पीड़ितों के बीच चुड़ा, गुड़ व मिक्चर पैकेट का वितरण किया गया। इस अवसर पर हिन्दसेना एवं अभिनव फाउंडेशन के साथियों ने अपनी भागीदारी निभाई। जिसमें मुख्य रूप से मुन्ना साह, जिमदार राय, सुनील कुमार, पिंटू यादव, सत्यम कुमार, शिवपूजन कुमार, कुंदन कुमार, अनिल कुमार अनल आदि की अहम भुमिका रही है।
317 total views, 1 views today