पंचायत स्तर पर बनाएं व्हाट्सएप्प ग्रुप-डीजीपी
संतोष कुमार झा/ मुजफ्फरपुर (बिहार)। बिहार के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गुप्तेश्वर पांडेय ने पंचायत प्रतिनिधियों को सोशल मीडिया से जुड़ने को कहा है। खासकर पंचायत प्रतिनिधि अपना व्हाट्सएप्प ग्रुप बना लें और बारीक से बारीक घटनाओं पर नजर रखें। उन्होंने मुखिया से भी कहा कि जनहित में काम करें और समाज के विकास में अपना याेगदान दें। साथ ही उन्होंने थानेदार और चौकीदार को भी ईमानदारी से काम करने की नसीहत दी।
दरअसल, बिहार (Bihar) के पुलिस प्रमुख डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय 27 जून को सीतामढ़ी दौरे पर थे। उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बात की। कहा कि नेता, थानेदार और चौकीदार ये सभी सरकार के प्रमुख अंग हैं। ये ईमानदारी से मिलकर काम करें तो समाज से अपराध खत्म हो जाएगा। जनप्रतिनिधियों से कहा कि स्थानीय अपराधियों और शराब धंधेबाजों के बारे में पुलिस हेल्पलाइन नंबर, वाॅट्सएेप पर सूचना दें। इसे गुप्त रखकर कार्रवाई होगी।
थानेदारों, पुलिस इंस्पेक्टर, एसडीपीओ से उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों और आम जनता का वे उचित सम्मान करें। उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुनेें और तुरंत यथोचित कार्रवाई करें। डीजीपी ने सीतामढ़ी और शिवहर समाहरणालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से किए गए जनसंवाद में शराबबंदी, अपराध नियंत्रण और सांप्रदायिक सौहार्द पर खुलकर बात की तथा इस दौरान मिले सुझावों पर विचार करने का आश्वासन दिया। मौके पर आइजी तिरहुत रेंज गणेश कुमार और एसपी सीतामढ़ी अनिल कुमार मौजूद थे।
डीजीपी ने सभी थानाध्यक्षों, मुखियाओं, प्रमुखों, जिला पार्षदों और वार्ड सदस्यों को संबोधित करते हुए नशामुक्ति, विधि-व्यवस्था, सांप्रदायिक सद्भाव रखने में पुलिस को सहयोग करने की अपील की। सभी मुखिया से कहा कि अपनी पंचायत के 100 प्रमुख लोगों का एक ग्रुप बनाएं। जो प्रशासन की मदद के लिए तत्पर रहे। उनका व्हाट्सएप्प ग्रुप भी बनाएं। कहा कि अपराधी भी इसी समाज के हैं, लेकिन अपराधी का कोई जाति-धर्म नहीं होता है। गांव-समाज में उसका सहयोग करने पर वह जुल्म करता है, इसलिए उसका हमेशा बहिष्कार करें।
348 total views, 1 views today