शहर का कोई भी हिस्सा विकास कार्यो से अछूता नहीं- मंत्री

संतोष कुमार झा/ मुजफ्फरपुर (बिहार)। मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) के स्पीकर चौक स्थित अटल सभागार में मुजफ्फरपुर भाजपा विधानसभा क्षेत्र के शक्ति केंद्र प्रमुखों को संबोधित करते हुए नगर विकास व आवास मंत्री सुरेश शर्मा ने 30 अगस्त को कहा कि शहर का कोई ऐसा कोना नहीं बचा है जहां विकास का कार्य नहीं हुआ है। चाहे लाइट हो, सड़क हो या नाला हो। घर-घर केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं को पहुंचाने का काम किया गया है। विपक्षी के पास कोई मुद्दा नहीं है इसीलिए अनर्गल प्रलाप कर रहे है।

पिछली बार से दोगुने मत से जीतेंगे

जिलाध्यक्ष रंजन कुमार ने कहा कि प्रदेश संगठन द्वारा दिए गए कार्यों को सिर्फ ईमानदारी से कर लिया जाए तो पिछले चुनाव से दोगुना वोट से इस बार चुनाव जीतेंगे। जिला चुनाव प्रभारी जगन्नाथ ठाकुर ने कहा कि चुनाव हम तभी जीत सकते है जब हम बूथ जीतेंगे। मौके पर जिला प्रभारी रमेश श्रीवास्तव, जिला महामंत्री सचिन कुमार, प्रणव भूषण मोनी, आनंद कुमार सिंह, आनंद प्रकाश मिंटू, पूर्व उपमेयर विवेक कुमार, डॉ ममता रानी, मनोरंजन शाही, धर्मेन्द्र साहू, चंदा देवी, मनीष कुमार, बज्रबिहारी पासवान, प्रभात कुमार आदि ने भी अपने विचार वयक्त किया।

 517 total views,  1 views today

You May Also Like