प्रहरी संवाददाता/ मुजफ्फरपुर (बिहार)। मुजफ्फरपुर सदर हॉस्पिटल (Muzaffarpur Sadar Hospital) के उपाधीक्षक डॉ.एनके चौधरी 18 जुलाई को अपने कार्यालय में बीमार हो गए। कुर्सी से गिरने के कारण अस्पताल में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गई। डॉक्टर साहब कुछ देर तक वहीं पड़े रहे। आउटडोर में तैनात चिकित्सक पहुंचे। उनकी जांच करने के बाद उन्हें एंबुलेंस से एक निजी अस्पताल भेजा गया। चिकित्सकों ने बताया कि डॉ. चौधरी बीपी के मरीज रहे हैं। इस वजह से उनको परेशानी हुई।
पिछले दिनों उनकी कोरोना की जांच हुई थी लेकिन रिपोर्ट निगेटिव आई। उनके बीमार होने के बाद किसी ने कोरोना संक्रमण की अफवाह फैला दी। उसके बाद वहां पर कुछ देर के लिए सन्नाटा पसर गया। मौके पर तैनात कर्मी भी भाग खड़े हुए। इस वजह से आउटडोर सेवा सुबह 10 से 11 बजे के बीच बाधित रही। वरीय चिकित्सक के हस्तक्षेप के बाद मरीजों का इलाज शुरू हो सका। इधर प्रभारी प्रबंधक विपिन पाठक ने बताया कि उपाधीक्षक के अस्वस्थ होने के बाद वरीय चिकित्सकों ने उनको देखा और यहां से रेफर किया। उनकी हालत ठीक है।
406 total views, 1 views today