प्रहरी संवाददाता/ मुजफ्फरपुर (बिहार)। जिले में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है। पिछले कुछ माह से वह डिप्रेशन में था। पुलिस जांच में जुटी। घटना 19 जून की बतायी जा रही है। काजी महमदपुर थाना के हद में माड़ीपुर रेलवे कॉलोनी में रेल कर्मी हरिशंकर चौधरी के पुत्र गुंजन ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि पिछले कुछ महीनों से गुंजन डिप्रेशन में चल रहा था। परिवार वालों के द्वारा उसका इलाज भी कराया जा रहा था। वहीं गुंजन ने 19 जून की अहले सुबह इस घटना को अंजाम दिया। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। जिसके बाद परिजनों ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पाकर काजीमहमदपुर पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गई। पूछताछ के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने मीडिया से को बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है। फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर आगे की कार्रवाई कर रही है।
360 total views, 1 views today