एस.पी.सक्सेना/ समस्तीपुर (बिहार)। समस्तीपुर (Samastipur) जिला के हद में वारिसनगर थाना क्षेत्र के गोही निवासी युवा पत्रकार सरवन कुमार एवं उनकी पुत्री रागनी कुमारी पर बीती रात बाईक सवार अपराधियों द्वारा गोली मारकर कातिलाना हमला किये जाने की निंदा करते हुए भाकपा माले जिला स्थाई समिति सदस्य सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने अपराधियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग पुलिस प्रशासन से की है। माले नेता ने बढ़ते अपराध पर चिंता व्यक्त करते हुए इस पर रोक लगाने की मांग पुलिस प्रशासन से की है।
भाकपा माले नेता सिंह ने 7 अगस्त को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि लोकतंत्र के चौथे खंभे के प्रहरी पर हमला बेहद चिंतनीय है। पुलिस प्रशासन बढ़ते अपराधिक घटना पर रोक लगाते हुए अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल में बंद करे। साथ ही पत्रकार एवं परिजनों की सुरक्षा की समुचित व्यवस्था करे अन्यथा भाकपा माले पुलिस प्रशासन के खिलाफ आंदोलन करेगी।
विदित हो कि पत्रकार एवं उनकी पुत्री पर बाईक सवार शराब माफिया द्वारा हमला कर पिता-पुत्री को गोली मार दिया गया था। परिजनों द्वारा गंभीर हालत में दोनों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां गंभीर चिकित्सा के लिए उन्हें काशीपुर स्थित डा. आर. आर. झा के पुत्र डा. सौरभ झा के क्लिनिक में भर्ती कराया गया है। फिलहाल दोनों की हालत स्थिर बताया जा रहा है।
513 total views, 1 views today