जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ, चिकित्सकों में हर्ष
प्रहरी संवाददाता/ मुजफ्फरपुर (बिहार)। काेराेना काल में पटना एम्स (Patna AIIMS) से अच्छी खबर है। पहली बार किसी काेराेना संक्रमित महिला ने एक स्वस्थ बच्ची काे एम्स में जन्म दिया है। पटना की रहने वाली 25 साल की इस महिला काे 18 जुलाई काे भर्ती किया गया था तथा वह काेराेना पाॅजिटिव थी। पटना एम्स के डाॅक्टराें ने पीपीई किट और अन्य तरह की सावधानियां बरतते हुए 19 जुलाई को महिला का ऑपरेशन कर बच्ची काे निकाला। बच्ची का वजन तीन किलाे बताया जा रहा है। बच्ची के पिता भी काेराेना संक्रमित हुए थे लेकिन आठ दिन पहले वो निगेटिव हो गए हैं।
दंपति की यह पहली औलाद है। जन्म हाेने के बाद डाॅक्टराें ने उसे मां से अलग दूसरे वार्ड में रख दिया गया है। जहां डाॅक्टर मां और बच्ची की देखरेख करने में जुटे हुए हैं। डाॅक्टराें के मुताबिक जच्चा-बच्चा दाेनाें ठीक है। बच्ची का सैंपल भी टेस्ट के लिए भेजा गया है। गायोनोकोलोजीस्ट विभाग की डाॅक्टर माेनिका अनंत ने बताया कि महिला 18 जुलाई की शाम एम्स में आई थी। उसकी पाेजिशिन क्रिटिकल थी। दूसरे दिन रविवार की वजह से ओटी भी बंद था लेकिन ओटी काे खुलवाया गया और इसे सेनेटाइज किया गया।
फिर डाॅ. रीतू, डाॅ. शुभंकर, डाॅ. साेम प्रभा, एनेस्थिसिया हेड उमेश कुमार भदानी और डाॅ. नीरज कुमार, शिशु राेग के डाॅ. सिंधु की टीम महिला के ऑपरेशन में लगी और ऑपरेशन कर बच्ची काे निकाला गया। डाॅ. माेनिका ने बताया कि बच्ची का सैंपल लिया गया है और सैंपल को जांच के लिए भेजा गया है। बच्ची के पैदा हाेने की सूचना उसके पिता काे दी गई। डॉक्टर माेनिका ने कहा कि काेराेना संक्रमित महिला की डिलिवरी कराना वो भी सुरक्षित तरीके से काफी चुनाैती भरा काम था पर सब कुछ ठीक से हाे गया। जिससे अस्पताल के चिकित्सकों में हर्ष व्याप्त है।
335 total views, 1 views today