समावेशी समाज के पुरोधा थे बाबू वीर कुंवर सिंह
सिवान (बिहार)। बाबू वीर कुंवर सिंह की जयंती समारोह के मुद्दे पर जदयू नेता सह नागरिक परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह उर्फ छोटू सिंह ने रविवार को जीरादेई क्षेत्र के विभिन्न गांवों का दौरा किया। उन्होंने बताया कि सीएम नीतीश कुमार के सानिध्य में पटना में आगामी 23 अप्रैल को बाबू वीर कुंवर सिंह की जयंती पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाई जायेगी।
प्राप्त सूचना के अनुसार इस समारोह में सूबे से क्षेत्रीय समाज के साथ -साथ सभी वर्ग और समुदायों वेत्र् लोग शिरकत करेंगें। उन्होंने बताया कि क्षत्रिय सदियों से सर्वहारा समाज में विश्वास करता है तथा सभी वर्ग व समुदाय कि रक्षा करता है। छोटू सिंह ने कहा कि क्षत्रिय कोई जाति नहीं अपितु एक परंपरा है जिसका उदय राष्ट्र की रक्षा के लिये हुआ, जिसका प्रत्यक्ष प्रमाण वीर राणा प्रताप व बाबू वीर कुंवर सिंह हैं।
समाज सेवी दुर्गा प्रताप उर्फ पप्पू सिंह ने बताया कि पुरुषोत्तम श्री राम, श्री कृष्ण, महात्मा बुद्ध, महावीर, गुरु गोविंद सिंह, आदि जितने भी क्षेत्रीय समाज कुंवर महापुरुष हुए सबने अपनी लड़ाई या सामाजिक बदलाव दलित, पिछड़ा व अभिवंचित वर्गों के सहयोग से ही किया है। उन्होंने बताया कि हर अभियान की सफलता में ब्राह्मण समुदाय का सहयोग व आशीर्वाद भरपूर मिला है। सिंह ने कहा कि क्षेत्रीय वीर पुरुष कभी भी अपनी सफलता का श्रेय खुद को नहीं लिया करते बल्कि अपने गुरु व अभियान में शामिल वर्गों को दिया है। शिक्षक शिवाजी यादव ने कहा कि वीर कुंवर सिंह परम् राष्ट्र भक्त थे जिसे किसी जाति विशेष की परिधि में नहीं बंधा जा सकता, उन्होंने बताया कि यदु व रघु सगे भाई थे जो राष्ट्रहित के लिये आजीवन लड़ते रहे तथा आज भी उनके वंशजों का इतिहास जीवंत है।
उन्होंने बताया कि सदियों से दोनों कुल मिलकर राष्ट्रीय क्षितिज का ध्रुव रहा है व आज भी कायम है। जीरादेई, तीतिरा, हसूया, बंगरा, मुइयाँ, अकोल्ही, कोडरा, मुड़ियाडी आदि गांवों का दौरा छोटू सिंह के द्वारा किया गया। इस मौके पर पीएन सिंह, अखिल भारतीय क्षेत्रीय महासभा के जिला अध्यक्ष सह भाजपा नेता जितेश सिंह, महासभा के जिला महासचिव सुबोध कुमार सिंह, रोहित चंद्रवंशी (पटना), अरुण यादव, पूर्व बीडीसी नंदलाल कुशवाहा, पिंटू श्रीवास्तव, डॉ. रमन चतुर्वेदी, ललन चौहान, मनन सिंह, रामेश्वर सिंह, सत्येंद्र सिंह, अर्जुन कुशवाहा, मुन्न कानू दिलीप ओझा, रामेश्वर सिंह, अंगद खरवार, दीपक राम, खुर्शेद आलम, महेश शर्मा, हरिकांत सिंह, विकास सिंह, पीयूष सिंह, अखिल भारतीय क्षेत्रीय महासभा के प्रखंड अध्यक्ष कुंदन सिंह, अनु सिंह आदि काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।
496 total views, 5 views today