चौकीदार की दबंगई के आगे बेवस वृद्ध माँ और उसके पुत्र
प्रहरी संवाददाता/ मुजफ्फरपुर (बिहार)। बेगूसराय (Begusarai) जिला के हद में बरौनी रिफाइनरी थाने के चौकीदार और उसके बेटों पर आरोप है कि उन्होंने एक महिला व उसकी वृद्ध मां की जमकर पिटाई कर दी। जिससे वृद्धा के पैर में काफी चोट आई है। इसके बाद पीड़िता ने रिफाइनरी थाने में चौकीदार और उसके बेटों के खिलाफ शिकायत की।
घटना के 12 दिन बीतने के बावजूद थाने में उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई। थक-हार कर पीड़िता के नाबालिग बच्चे मां और नानी को ठेले पर लादकर 5 अगस्त को बेगुसराय एसपी कार्यालय पहुंचे और न्याय की गुहार लगाई है।
आरोप है कि हाल के दिनों में जब किरण देवी एवं उसकी मां ने झोपड़े की मरम्मत और पक्की दीवार बनाने का प्रयास किया तो रिफाइनरी थाने में ही कार्यरत चौकीदार राम चरित्र एवं उसके तीन पुत्रों ने मिलकर किरण देवी व उसकी मां की जमकर पिटाई कर दी। जिससे उनके पैर में काफी चोट आ गई। यहां तक कि वो चल भी नहीं पा रही हैं।
पीड़िता द्वारा लाख मिन्नतो के बाद भी दबंग चौकीदार व् उसके पुत्रो के खिलाफ मामला दर्ज नहीं किया गया जिस वजह से उनके बच्चे उन्हें ठेले पर लादकर एसपी कार्यालय लेकर गए। महिलाओं का आरोप है कि पिछले 12 दिन से वह रिफाइनरी थाने के चक्कर लगा रही है। पुलिस ने अब तक मामला भी दर्ज नहीं किया। एसपी से न्याय की गुहार लगाने के बाद एसपी के हस्तक्षेप के बाद पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन में जुट गई है। हद हो गयी है सुशासन बाबू के राज में।
653 total views, 1 views today