प्रहरी संवाददाता/ मुजफ्फरपुर (बिहार)। दरभंगा एयरपोर्ट (Darbhanga Airport) के निर्माण कार्य का जायजा लेने 24 जून को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दरभंगा पहुंचे। मुख्यमंत्री के साथ जल संसाधन मंत्री संजय झा व् अन्य अधिकारी भी दरभंगा पहुंचे हैं। जहां उन्होंने निर्माणाधीन एयरपोर्ट का जायजा लिया।
ज्ञात हो कि इसी साल जून महीने से दरभंगा एयरपोर्ट से सेवा शुरू होनी थी, लेकिन लॉकडाउन और अन्य वजहों से निर्माण कार्य बाधित हुआ। जिसके बाद अक्टूबर महीने से इसके चालू होने की संभावना है। दरभंगा दौरे के क्रम में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वह एयरपोर्ट के निर्माण कार्य में तेजी लाएं। योजना के अनुसार अक्टूबर में दरभंगा के विद्यापति एयरपोर्ट से विभिन्न शहरों के लिए उड़ानें शुरू हो सकती है। पहले जून में ही निर्माण कार्य पूरा करने का लक्ष्य था, लेकिन लॉकडाउन के कारण निर्माण कार्य में देरी होने से अब अक्टूबर तक लक्ष्य रखा गया है।
365 total views, 1 views today