प्रहरी संवाददाता/ मुजफ्फरपुर (बिहार)। मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) के जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह, सहायक समाहर्ता खुशबू गुप्ता और जिला जन संपर्क अधिकारी-सह- नोडल पदाधिकारी जन -जागरूकता कोषांग कमल सिंह द्वारा 17 जून को “चमकी को धमकी” से सम्बंधित स्टीकर जारी किया गया है।
मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि विभिन्न विभागों के आपसी समन्वय द्वारा की जा रही जागरूकता कार्यक्रमों का सकारात्मक परिणाम हमें जरूर मिलेगा और हम चमकी को धमकी देने में कामयाब हो सकेंगे। चमकी बुखार पर प्रभावित नियंत्रण के मद्देनजर विभिन्न माध्यमों से जागरूकता कार्यक्रमों को अंजाम दिया जा रहा है। इससे संबंधित जिला, प्रखंड, पंचायत, गांव और वार्ड स्तर पर आम जनमानस को जागरूक करने की कवायद लगातार की जा रही है।
1,086 total views, 2 views today