सर्वोच्च न्यायालय ने जारी किया नोटिफिकेशन
संतोष कुमार झा/ मुजफ्फरपुर (बिहार)। केंद्र सरकार ने 5 अगस्त को सर्वोच्च न्यायालय (Supreme Court) को बताया कि उसने एक्टर सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में बिहार सरकार (Bihar Government) की सीबीआई जांच की सिफारिश को स्वीकार कर लिया है। केंद्र इस मामले को सीबीआई को सौंपने के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।
बॉलीवुड कलाकार राजपूत के 74 वर्षीय पिता केके सिंह ने 28 जुलाई को पटना में रिया चक्रवर्ती, उनके परिवार के सदस्यों सहित छह अन्य लोगों के खिलाफ उनके बेटे को कथित रूप से आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कराया था। इन सभी के खिलाफ पटना पुलिस ने भादंसं (आइपीसी) की धारा 341, 342 (आपराधिक तरीके से बंधक बनाना), 380 (जिस घर में रहें, वहां चोरी करना), 406 (आपराधिक विश्वासघात), 420 (धोखाधड़ी) और 306 (आत्महत्या के लिए उकसाना) में मामला दर्ज किया है।
सिंह ने टीवी एवं फिल्म अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती पर आरोप लगाया कि उसने अपना करियर संवारने के लिए मई 2019 में सुशांत से दोस्ती की थी। गौरतलब है कि 14 जून को बॉलीवुड कलाकार सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) मुंबई के बांद्रा स्थित अपने आवास में मृत पाए गए थे। उन्होंने अपने आवास में लगे पंखे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।
हालांकि, पुलिस को उनके पास कोई सुसाइड नोट नहीं मिला था। इस मामले में मुंबई पुलिस की जांच जारी है। पुलिस इस मामले में राजपूत के परिवार के सदस्यों, रसोइया, बॉलीवुड हस्तियों संजय लीला भंसाली, फिल्म समीक्षक राजीव मसंद, एक्ट्रेस संजना सांघी, उनकी महिला मित्र रिया चक्रवर्ती, कास्टिंग निर्देशक शानू शर्मा, फिल्मकार मुकेश छाबड़ा और यशराज फिल्म के आदित्य चोपड़ा समेत 40 से अधिक लोगों के बयान दर्ज कर चुकी है।
313 total views, 2 views today