प्रहरी संवाददाता/ मुजफ्फरपुर (बिहार)। एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) मौत मामले में सीबीआई ने जिस एसआईटी का गठन किया है उसकी कमान गुजरात कैडर के आईपीएस अधिकारी और मौजूदा वक्त में सीबीआई के ज्वाइंट डायरेक्टर मनोज श्रीधर को दिया गया है। मनोज श्रीधर इस टीम को लीड करेंगे। उनके साथ महिला आईपीएस अधिकारी गगनदीप गंभीर को भी टीम का हिस्सा बनाया गया है। गगनदीप गंभीर भी गुजरात से ताल्लुक रखती हैं। फिलहाल वह सीबीआई में पोस्टेड हैं। इन दोनों अधिकारियों का नाम बड़े से बड़े अपराधियों की पतलून गीली करने के लिए काफी है।
आईपीएस अधिकारी मनोज श्रीधर इसी साल जनवरी में सीबीआई के ज्वाइंट डायरेक्टर बनाए गए हैं। वर्ष 1994 बैच के आईपीएस अधिकारी श्रीधर की पहचान एक कड़क अधिकारी के साथ-साथ एक शानदार इन्वेस्टिगेटिव ऑफिसर की रही है। गुजरात से मनोज श्रीधर को 5 साल के लिए सीबीआई की सेवा में भेजा गया है।
गगनदीप गंभीर गुजरात कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं। 2004 बैच की आईपीएस गगनदीप राजकोट में एसपी के तौर पर तैनात थी। जब उनकी पोस्टिंग सीबीआई में की गई। साल 2016 से वह सीबीआई में काम कर रही हैं। उन्होंने अबतक कई अहम मामलों की जांच में बड़ी भूमिका निभाई है।
सुशांत सिंह राजपूत मामले में सीबीआई (CBI) की तरफ से बनाई गई एसआईटी में इन अधिकारियों को शामिल किए जाने से मुंबई पुलिस के होश उड़ गए हैं। मुंबई पुलिस को पता है कि सीबीआई ने एसआईटी में अपने सबसे बेहतरीन अधिकारियों को शामिल किया है। अब इंतजार इन दोनों अधिकारियों के एक्शन का इंतजार है। हर छुपे हुए सच को बाहर लाना इन अधिकारियों को बखूबी आता है।
334 total views, 2 views today