एस.पी.सक्सेना/ समस्तीपुर (बिहार)। बीते 15-16 जून को भारत-चीन सीमा (India-China border) पर चीनी सैनिकों के साथ लोहा लेते हुये शहीद हुये वीर शहीदों की याद में रहिवसियों ने 19 जून की संध्या समाजसेवक अभय कुमार सिंह के नेतृत्व में कैंडल मार्च निकाला।
कैंडल मार्च समस्तीपुर जिला के हद में सरायरंजन प्रखंड के तिसवारा पाठशाला चौक से मोरवा प्रखंड के विक्रमपुर चौक तक निकाला गया। जिसमें मुख्य रूप से नवनीत ठाकुर, सुजीत सहनी, अनीश कुमार, राजू झा, विजय ठाकुर, अनिल ठाकुर, मनोज राम, सुमित कुमार, संदीप ठाकुर, बमबम ठाकुर, संतोष झा सहित सैंकड़ो युवा शामिल हुए।
377 total views, 1 views today