मौके पर पहुंचकर सिटी एसपी खुद कर रहे मामले की जांच
प्रहरी संवाददाता/ मुजफ्फरपुर (बिहार)। बिहार की राजधानी पटना (Patna) जिले के हद में दानापुर में एक बड़ी खबर सामने आई है। मोटरसाइकिल सवार दो अपराधियों ने भाजपा नेता एवं दानापुर पैक्स अध्यक्ष कवीन्द्र यादव की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक भाजपा नेता दानापुर विधायक आशा सिन्हा के संबंधी भी बताए जा रहे हैं। इस घटना से आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के मुताबिक मामला शाहपुर थाना क्षेत्र के शिवाला पर का है। जहां मोटरसाइकिल सवार हथियार से लैस दो अपराधियों ने सरारी पंचायत के पैक्स अध्यक्ष कविन्द्र यादव को गोली मारकर जख्मी कर दिया। अपराधियों ने उन्हें पांच गोली मारी। जिससे वो जमीन पर गिर गए। सूचना के बाद जख्मी यादव को निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने जांचोपरंत मृत घोषित कर दिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
बताया जाता है कि घटना को अंजाम देने वाले अपराधी दो की संख्या में अपाची मोटरसाइकिल से आये थे और गोली मारने के बाद फरार हो गए। घटना को लेकर रहिवासियों में आक्रोश है। लोगों ने घटना में शामिल अपराधियों के जल्द गिरफ्तारी की मांग की है। घटना की सूचना पाकर पटना पश्चिम के सिटी एसपी अशोक मिश्रा भी मौके पर पहुंच कर मामले की जांच कर रहे हैं। पुलिस के मुताबिक सरारी पैक्स अध्यक्ष कविन्द्र को पांच गोली लगी है। पुलिस सीसीटीवी खंगाल रही है। हालांकि, हत्या किस वजह से की गई यह अभितक स्पष्ट नहीं हो पाया है।
515 total views, 2 views today