संतोष कुमार झा/ मुजफ्फरपुर (बिहार)। मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों में पुलिस ने एसएसपी जयंतकांत के निर्देश पर बाइक के साथ मास्क जांच अभियान चलाया। इस दौरान मास्क नहीं लगाने वाले काफी संख्या में लोगों को पुलिस ने खड़ी खोटी सुनायी। यहां कई रहिवसियों ने पुलिसिया जांच पर सवालिया निशान लगाए। शहर से लेकर गांव तक में लोगों ने मास्क पहनना बंद कर दिया है। वैश्विक महामारी कोरोना के कहर से बचने का मास्क एक अहम जरिया है।
वर्तमान में जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है। इस कारण एसएसपी ने बाइक के साथ मास्क चेकिंग का आदेश दिया। तीन जुलाई के दोपहर तीन बजे विभिन्न थाने की पुलिस ने चेकिंग पोस्ट पर बाइक के साथ मास्क चेकिंग अभियान चलाया। बताया जाता है कि जिले में पहली बार मास्क चेकिंग अभियान चलाया गया। हालाकिं, पहला दिन होने की वजह से किसी को जुर्माना नहीं किया गया। उन्हें कड़ी चेतावनी देकर छोड़ दिया गया।
615 total views, 1 views today