एस.पी.सक्सेना/ पटना (बिहार)। वैश्विक महामारी कोरोना (Coronsvirus) की बढ़ती हुई संख्या को देखते लोक पंच के सदस्य कलाकारों ने एस्ट्रो के सहयोग से बिहार की राजधानी पटना मे जन जागरुकता अभियान चलाया। कलाकारों ने सड़कों पर उतरे जरूरतमंदों के लिए मास्क और सैनिटाइजर लेकर खासकर रिक्शा वाले और ठेला वाले को मास्क और सैनिटाइजर दिया। कलाकारों ने इसके इस्तेमाल करने का सही तरीका भी बताया।
इस अवसर पर लोकपंच द्वारा प्रस्तुत नाटक के माध्यम से यह बताया कि कुछ लोग यह सोचते हैं कि उन पर कोरोना का कोई असर नहीं होगा क्योंकि वह युवा है और उनका इम्यूनिटी पावर बहुत ही स्ट्रांग है पर उन के माध्यम से संक्रमण उनके घर पहुंच जाता है।
जिससे घर के बुजुर्ग संक्रमित हो जाते हैं और उनके लिए मुश्किल हो सकता है। इस तरह की कई जानकारियां लोगों तक पहुंचाई गई। यहां कलाकारों ने सोशल डिस्टेंस को मेंटेन करते हुए कोरोना रोग जग फैल रहा है, सुनो ध्यान मान लाएजा, लापरवाही जो बरतेगा, सो पाछे पछतायेगा, जाएगा जाएगा जान से जाएगा आदि गीत प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से लोक पंच कलाकार, लेखक/निर्देशक मनीष महिवाल, कलाकार प्रदीप कुमार, आकांक्षा, मॉडल समीर, विकी कुमार, मनीष महिवाल, ममता सिंह, अभिजीत आदि उपस्थित थे।
365 total views, 1 views today