गर्दन दबाईएगा तो असर होगा खतरनाक- सुरजभान सिंह

संतोष कुमार झा/ मुजफ्फरपुर (बिहार)। एनडीए (NDA) में सीट शेयरिंग का मामला अभी तक सुलझ नहीं सका है। बार-बार 143 सीटों पर चुनाव लड़ने का संकेत देने वाली एलजेपी ने अब 36 सीटों पर अपना दावा ठोका है। पार्टी ने संकेतों से स्पष्ट कर दिया है कि इससे कम में नहीं मानने वाले।

दिल्ली में बीते 16 सितंबर को एलजेपी सासंदों की हुई बैठक के बाद 36 सीटों पर एलजेपी का दावा सामने आया है। पार्टी के पूर्व सांसद सुरजभान सिंह ने कहा कि बिहार में हमारी 36 सीटें बनती हैं। 123 सीट पर जेडीयू-बीजेपी के सीटिंग विधायक हैं जबकि बाकी की बची 120 सीटों में से हमें पसंद की 20 सीटें चाहिए। सुरजभान ने कहा कि इसके बाद बची हुई 100 सीटों में से बी और सी ग्रेड की 16 सीटें हमें दी जाए ताकि हमारा आंकड़ा 36 को छू जाए।

इसके साथ ही सुरजभान ने इशारों इशारों में सहयोगियों को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर आप किसी की गर्दन दबाइएगा तो उसका असर बहुत खतरनाक होता है। उन्होंने कहा कि अगर आप बिल्ली का भी गर्दन दबाएंगे तो उसका पलटवार काफी खतरनाक हो जाता है। उनका इशारा साफ तौर पर पार्टी को 25 से भी कम सीट दिए जाने संबंधी खबरों पर प्रतिक्रिया देते हुए ये बातें कहीं।

 559 total views,  1 views today

You May Also Like