बड़ी बहन करिश्मा को दिलाई राजद में एंट्री
प्रहरी संवाददाता/ मुजफ्फरपुर (बिहार)। बिहार (Bihar) की राजनीति में चुनावी साल के दौरान शह और मात का खेल लगातार जारी है। इस कड़ी में लालू परिवार ने बड़ा दांव खेलते हुए चंद्रिका राय के परिवार की एक सदस्य को राजद में शामिल करने का फैसला किया है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejaswi Yadav) की उपस्थिति में 2 जुलाई को करिश्मा राय (Karishma Rai) ने राजद ज्वाइन किया। करिश्मा विधानचंद्र राय की बेटी है। विधानचंद्र राय राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के समधी चन्द्रिका राय के बड़े भाई हैं।
विधानचंद्र राय और लालू यादव में पुरानी दोस्ती रही है। ऐसे में चुनावी साल में लालू परिवार ने विधानचंद्र राय की पुत्री को पार्टी में शामिल कर चंद्रिका राय पर दबाव बनाने की कोशिश की है। तेजप्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) से तलाक प्रकरण को लेकर लालू और चंद्रिका राय के परिवार में छत्तीस का आंकड़ा चल रहा है। ऐसे में राजद के इस कदम को अहम मान जा रहा है। विधानचंद्र राय एक व्यवसायी हैं और चन्द्रिका राय के परिवार से इनकी कुछ दूरियां है।
चन्द्रिका राय के परिवार पर दवाब बनाने और यादवों के बीच अपनी अवधारणा को बदलने के लिए लालू यह बड़ा प्रयोग कर रहे हैं। माना जा रहा है कि आरजेडी करिश्मा के जरिये सन्देश देना चाहती है कि आज भी लालू परिवार दरोगा राय के परिवार के साथ खड़ा है और वह यादवों के सबसे बड़े हितैषी हैं। राजद में करिश्मा की एंट्री को इसलिए भी अहम माना जा रहा है, क्योंकि आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी चंद्रिका राय और उनकी बेटी ऐश्वर्या के हमलों का जवाब उनके ही परिवार से दिला सके। करिश्मा की पार्टी में ज्वाइनिंग के मामले में तेजप्रताप ने कहा कि पार्टी का फैसला अहम होता है। अगर पार्टी करिश्मा राय को ज्वाइन करा रही है, तो जरूर कुछ बात होगी। तेजप्रताप ने कहा उन्हें इस संबंध में अभी बहुत कुछ जानकारी नहीं है। पटना पहुंचने पर इस पर अपनी प्रतिक्रिया देंगे।
356 total views, 1 views today