प्रहरी संवाददाता/ मुजफ्फरपुर (बिहार)। बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election 2020) काे लेकर सभी दलों की तैयारियां चल रहीं हैं। इसी कड़ी में जनता दल यूनाइटेड (JDU) ने अपना पोस्टर लॉन्च किया है। पोस्टर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का चेहरा आगे कर बताया गया है कि बिहार में उनका कोई विकल्प नहीं। पार्टी इस पोस्टर को चुनाव के दाैरान राज्य भर में प्रचारित कर बताने की कोशिश करेगी कि नीतीश कुमार इमानदार व विकास पसंद नेता का नाम है।
जदयू द्वारा जारी पोस्टर पर नीतीश कुमार की तस्वीर पर लिखा है- ”विकास पथ पर चल पड़ा बिहार, मैं उसकी ही कतार हूं। बिहार के विकास में, मैं छोटा सा भागीदार हूं। हां मैं नीतीश कुमार हूं।” पोस्टर पर पार्टी का चुनाव चिह्न ‘तीर’ का निशान भी दिया गया है। बताया जा रहा है कि जेडीयू इस पोस्टर व इसमें दिए नारे का इस्तेमाल विधानसभा चुनाव में करेगी। पार्टी नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की इमानदार व विकास वाली छवि पर फोकस करेगी। कुछ ही दिनों में यह पोस्टर हर जगह दिखने लगेगा।
जेडीयू नेता और सूचना व जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार कहते हैं कि यह पोस्टर पूरे बिहार में छा जाएगा। इमानदार और विकास पसंद लोग खुद को नीतीश कुमार बता सकते हैं। इमानदारी और विकास में उनका कोई दूसरा विकल्प नहीं है।मंत्री नीरज ने इसी बहाने राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और उनके बेटे तेजस्वी यादव पर हमला भी बोला।
कोरोना संक्रमण के काल में तेजस्वी यादव द्वारा सरकार की आलोचना पर उन्होंने कहा कि आपदा काल में माखौल उड़ाने का लालू व तेजस्वी का राजनीतिक कुसंस्कार रहा है। लालू बाढ़ की प्राकृतिक आपदा का मजाक उड़ाते हुए प्रभावित लोगों से मछली मारने को कहते थे। वे आपदा पीड़ितों की राहत राशि हजम करते रहे। नीतीश कुमार की सरकार संवेदनशील है। स्थिति चुनौतीपूर्ण है, पर तेजस्वी यादव को सरकार के काम कम दिखाई देते हैं।
401 total views, 1 views today