संतोष कुमार झा/ मुजफ्फरपुर (बिहार)। बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election) में अब ज्यादा वक्त नहीं है। ऐसे में अभी से ही बिहार की राजधानी पटना (Patna) में चुनावी रंग दिखने लगा है। अब बस तारीखों का एलान होना बाकी है। हालांकि एक बात तो तय है कि चुनावी गहमागहमी के बीच बैनर, पोस्टर की अहम भूमिका होने वाली है। जिसकी कुछ झलक दिखनी शुरू भी हो चुकी है।
पोस्टरबाजी के इस कड़ी में पटना में बिहार के सीएम नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर देखने को मिली है। पोस्टर के जरिए यह मैसेज देने की कोशिश की गई है कि अगर नीतीश कुमार अपने काम के नाम पर वोट मांग रहे हैं तो उनका काम वाकई में इतना बेहतर है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनकी तारीफ करते रहे हैं।
अब इन पोस्टरों से यह बात तो बिलकुल साफ़ हो गयी है कि इस आधुनिक बिहार में सीएम नीतीश की क्या जगह होने वाली है। पोस्टर में जो स्लोगन लिखा हुआ है वह नीतीश कुमार के बारे में ही है। पोस्टर में लिखा है कि आधुनिक बिहार को गन्ने में नीतीश जी की अहम भूमिका है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस बयान को इस पोस्टर में कोट किया गया है। पोस्टर के नीचे एक नारा भी है ‘न्याय के साथ तरक्की नीतीश की बात पक्की। इस पोस्टर को पटना में कई जगहों पर देखा जा रहा है। यह देखना बाकी है कि नीतीश के इस पोस्टर का जबाब विपक्ष किन पोस्टरों से देती है।
314 total views, 1 views today