एस.पी.सक्सेना/ पटना(बिहार)। बिहार (Bihar) के वेब पत्रकारों के लिए इन दिनों सहारा बने हैं वेब जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ इंडिया (Web Journalists Association of India) के अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार आनंद कौशल। आनंद लगातार पत्रकारों के हितों को लेकर आवाज उठाते रहे हैं।
एक तरफ जहां विश्व व्यापी कोरोना संकट के बाद बिहार के वेब पत्रकारों की आर्थिक स्थिति बेहद दयनीय हुई है। किसी भी स्तर पर कोई उन्हें सहयोग करने वाला नहीं है। ऐसे दौर में वेब जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष व बिहार के वरिष्ठ पत्रकार आनंद कौशल आगे आएं है। अपने स्तर से इन्होंने आर्थिक मदद जुटाई तथा वैसे पत्रकारों को चिन्हित करके सहयोग दिया जा रहा है जिन्हें इसकी तत्काल जरूरत है।
बिहार में कुछ बड़े मीडिया घरानों को छोड़कर प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक तथा वेब मीडिया के अधिकांश पत्रकारों की आर्थिक स्थिति बेहद दयनीय है। छोटे बैनर पूरी तरह से विज्ञापन पर चलते हैं। बीते एक माह से मीडिया का विज्ञापन बंद है।
ऐसे में बिहार से संचालित होने वाले कई पत्र-पत्रिकाओं, वेब, पोर्टल न्यूज़ चैनल अपने कर्मियों को वेतन देने में भी सक्षम नहीं है। ऐसे दौर में आनंद कौशल के द्वारा उठाया गया यह कदम काफी सराहनीय है। बिहार के वेब पत्रकारों की सुरक्षा उनके अधिकारों को लेकर भी वे लड़ाई लड़ रहे है। साथ हीं साथ वेब पत्रकारों को सरकारी सुविधा सरकारी विज्ञापन दिलाने के लिए भी वे प्रयासरत है।
326 total views, 1 views today